हल्द्वानी, अगस्त 10 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस ने रविवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सौरभ होटल में हुई प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सूपी रामगढ़ से जिला पंचायत सदस्य बनी पुष्पा नेगी को कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। वह पूर्व में रामगढ़ से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। इसके अलावा खुर्पाताल से जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट को उपाध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया। प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि जिला पंचायत में कांग्रेस के पास बहुमत से ज्यादा सदस्यों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनादेश खो दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और 14 तारीख को होने वाले चुनाव मे...