नैनीताल, सितम्बर 11 -- नैनीताल। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल की बैठक गोवर्धन हाल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने की। इस अवसर पर एआईसीसी से नामित जिले के ऑब्जर्वर और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, पीसीसी की ओर से नामित ऑब्जर्वर संदीप सहगल और पुष्कर जैन मौजूद रहे। ऑब्जर्वरों ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की और नए जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर बंद कमरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गोपनीय रायशुमारी की। बैठक में जिलाध्यक्ष पद के दावेदार भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...