नैनीताल, जून 26 -- नैनीताल। तल्लीताल थाना क्षेत्र के दयोता स्थित शिया कब्रिस्तान में 15 से 20 कब्रों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। स्थानीय मुश्ताक अली खान ने ज्लीकोट पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि अज्ञात पर केस दर्ज घटना की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...