हल्द्वानी, जून 23 -- नैनीताल। ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को नैनीताल में 'रन फॉर ओलंपिक डे' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन खेल निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों से जुड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने ओलंपिक मूल्यों एकता, सम्मान और उत्कृष्टता का संदेश प्रसारित करते हुए नगर में दौड़ लगाई। आयोजन में खेल प्रेमियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति से आयोजन को विशेष ऊर्जा मिली। इस दौरान गौरव नयाल, सुनील कुमार, भगवत मेर, विनोद कनारी, मोहम्मद रिहान, अनिल रावत और पुष्पा कार्की आदि रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा द...