नैनीताल, अगस्त 28 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव शुरू हो गया है। गुरुवार को मल्लीताल बाजार स्थित श्री राम सेवक सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शुभारंभ किया। इसके बाद शाम करीब चार बजे श्रद्धालुओं का दल कदली वृक्ष लेने ध्वज के साथ ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव रवाना हुआ। श्री राम सेवक सभा भवन में 123 वें मां नंदा देवी महोत्सव का दोपहर करीब दो बजे उद्घाटन किया गया। अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इसके बाद राम सेवक सभा की ओर से गणेश वंदना और मां नंदा सुनंदा वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई। करीब 4 बजे से कदली वृक्ष लेने श्रद्धालुओं का दल धार्मिक ध्वज और बाजे गाजे के साथ रवाना हुआ। आज यानी शुक्रवार को कदली वृक्ष ...