नैनीताल, अप्रैल 23 -- नैनीताल। नैनीताल के रोप वे में बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, 15 एनडीआरएफ गदरपुर, रोपवे, कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल, अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ टीम राजभवन, ऊर्जा निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ट्राली में फंसे व्यक्तियों को रोप, स्ट्रेचर और अन्य उपकरणों की मदद से रेस्क्यू किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरएफ, आरएस धपोला ने टीम का नेतृत्व किया। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के मनीष भाकुनी, प्रियांक पांडेय, मास्टर ट्रेनर डीडीएमए नवीन चंद्र, सीएफओ हीरा सिंह, डॉ. ओली आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...