नैनीताल, मई 3 -- नैनीताल, संवाददाता। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात और उसके बाद हुए बवाल ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। आक्रोशित लोगों के तोड़फोड़ और उपद्रव के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और लोगों से पूछताछ की। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि मामले में तेजी से जांच की जा रही है। उपद्रव करने वालों की पहचान कर उन्हें जल्द हिरासत में लिया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...