हल्द्वानी, मई 2 -- नैनीताल। नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद हुए बवाल के बीच मारपीट एवं उपद्रव करने वाले 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में उपद्रव करने वालों को चिह्नित करने जा रही है। कोतवाल हेम पंत की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सड़क जाम करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सीसीटीवी कैमरों- दुकानों में तोड़फोड़ एवं लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...