नैनीताल, अक्टूबर 13 -- नैनीताल, संवाददाता। ला नीना प्रभाव के चलते नैनीताल में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने और अच्छी बर्फबारी के होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल उत्तर भारत में सर्दियां अधिक ठंडी रहेंगी। नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) के निदेशक एवं वरिष्ठ वायुमंडलीय वैज्ञानिक डॉ. मनीष नाजा ने बताया कि ला नीना के कारण सर्दियों में तापमान अपने चरम पर रह सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में नैनीताल में बर्फबारी कम हुई थी, लेकिन इस बार मौसम के संकेत अलग हैं। डॉ. नाजा ने बताया कि पिछले 5 से 10 वर्षों में अत्यधिक मौसमी घटनाओं का प्रकोप बढ़ा है, जिसे एक्सट्रीम इवेंट कहा जाता है। इस बार ठंड जल्दी शुरू हो चुकी है और संभावना है कि यह अधिक तीव्र और लंबे समय तक रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...