नैनीताल, अक्टूबर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित महोत्सव का समापन गुरुवार को विजयादशमी पर शोभायात्रा के साथ हुआ। सुबह नैना देवी मंदिर में मुख्य पुजारी शुभ चक्रवर्ती ने महादशमी पूजन कराया। इसके बाद धार्मिक अनुष्ठान हुआ। महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदुरखेला की परंपरा निभाई। दोपहर बाद मां दुर्गा का डोला बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण निकला। डोले के चार्ट पार्क पहुंचते ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। मौसम खुलने पर यात्रा पुनः शुरू हुई। शोभायात्रा में छोलिया नृतकों की प्रस्तुतियां, भजन मंडली के भक्ति गीत और स्कूली बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान बंगाली और कुमाउनी परंपराओं का संगम देखने को मिला। शोभायात्रा नैना देवी मंदिर से मुख्य बाजार, माल रोड होते हुए फांसी गधेरे तक पहुंची, जहां प्र...