हल्द्वानी, जुलाई 1 -- हल्द्वानी। जिन शिक्षकों का मुख्य काम स्कूल में छात्रों को पढ़ाने का होता है। उन शिक्षकों से कभी क्लर्क का काम कराया जाता है तो कभी एमडीएम के राशन की निगरानी। कभी घर- घर जाकर मतगणना का कार्य तो कभी उनकी यातायात नियंत्रण में ड्यूटी लगा दी जाती। अब जिले के 12 शिक्षकों व एक कर्मचारी की आपदा प्रबंधन में ड्यूटी लगाई गई है। ये शिक्षक आपदा के दौरान आपदा राहत कार्यों में मदद करेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने इसके लिए आदेश जारी किया है। ये काम करेंगे शिक्षक अफसरों ने बताया कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वह शिक्षक आपदा पूर्व तैयारी और राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका में रहेंगे। आपदा के दौरान संसाधन प्रबंधन, रणनीतिक उपकरणों की व्यवस्था और राहत कार्यों का रिकॉर्ड रखने जैसे कार्य करेंगे। डीएम के आदेश अफसरों ने बत...