नैनीताल, मई 29 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राजभवन में तीन दिनी 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट का आगाज आज (शुक्रवार) से होगा। इससे पूर्व गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने कर्टेन रेजर कार्यक्रम के माध्यम से टूर्नामेंट की जानकारी दी। बताया कि विभिन्न राज्यों से 177 गोल्फर टूर्नामेंट में दमखम दिखाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की पुण्य भूमि, जो देवभूमि के रूप में जानी जाती है, अब खेलभूमि बनने की दिशा में अग्रसर है। राज्यपाल ने बताया कि 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 30 मई से 1 जून तक खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट में एशियाई खेलों (गोल्फ) के स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित लूथरा और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार प्राप्त जफर इकबाल भी भाग ले रहे हैं...