नैनीताल, दिसम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में आज से बैठकी होली का रंग जमेगा। श्रीराम सेवक सभा की ओर से शाम तीन बजे से शास्त्रीय संगीत पर आधारित बैठकी होली आयोजित की जाएगी। नैनीताल में बीते 50 साल से पूस के पहले रविवार को बैठकी होली आयोजित की जाती रही है। सभा के प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि यह होली निर्वाण यानी भगवान को समर्पित होती है। जो कि शास्त्रीय संगीत पर आधारित होती है। नैनीताल की रामसेवक सभा 50 साल से होली गायन की इस परंपरा को बनाए हुए है। पूस के पहले रविवार से बैठकी होली का आयोजन किया जाता है। जिसके बाद बसंत से शृंगार खड़ी होली का आयोजन किया जाता है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...