हल्द्वानी, जनवरी 12 -- नैनीताल। नैनीताल नगर के अयारपाटा वार्ड में लंबे समय से बनी पेयजल समस्या को लेकर वार्ड सभासद मनोज साह जगती ने गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों पर वार्ड की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे मंगलवार दोपहर 12 बजे जल संस्थान कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे। सभासद मनोज साह जगती ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि उनके वार्ड में आए दिन पानी की गंभीर समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बीते तीन दिनों से वार्ड में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल संस्थान के जेई सहित उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया और वार्ड की लगात...