नैनीताल, फरवरी 28 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों और स्टांप विक्रेताओं ने सरकार की प्रस्तावित पेपरलेस ऑनलाइन व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। हड़ताल के चलते स्टाम्प, रजिस्ट्री समेत अन्य कार्य बंद रहे, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। अधिवक्ताओं ने सरकार की उस नीति का कड़ा विरोध किया, जिसमें रजिस्ट्री, बैनामा और अन्य दस्तावेजी कार्यों को पूरी तरह डिजिटल करने की योजना बनाई जा रही है। उनका कहना है कि यह कदम न केवल अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों की रोजी-रोटी छीनने की साजिश है, बल्कि आम जनता के लिए भी जटिलताओं को बढ़ाने वाला साबित होगा। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि इस नई...