अल्मोड़ा, मई 3 -- अल्मोड़ा। नैनीताल में हुए दुष्कर्म के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों ने शनिवार को बाजार बंद करवा दिया। हालांकि जिले के दोनों व्यापार मंडलों ने व्यापारियों से दुकानें खोलने की छूट दी थी। इसके बाद भी लोगों ने बाजार में घूमकर बाजार बंद करवा दिया। इससे अमूमन चहल-पहल वाले माल रोड, धारानौला, एलआरसाह मार्ग, तल्ला मालरोड में सन्नाटा पसरा रहा। बाजार बंद होने से गांव घरों से यहां पहुंचे लोगों और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोग चाय पानी तक के लिए तरसे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...