हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने अपने 104वें स्थापना वर्ष पर सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय को Rs.30,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह राशि हल्द्वानी में 26-27 जुलाई को प्रस्तावित 5वीं नैनीताल जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-26 के आयोजन के लिए दी गई है। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल प्रधान ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत, प्रभारी प्राचार्य प्रो. एकेश्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक संजय कुमार, योगा एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.भास्कर ओली, रंजीत सिंह, ज्योति चुफाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...