हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता नैनीताल बैंक ने बुधवार को केडी रोड स्थित शाखा का नवीनीकरण करने के बाद उद्घाटन किया। बैंक की इस रेनोवेटिड शाखा का उद्घाटन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने किया। बैंक द्वारा शाम को पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनकी अदम्य भावना की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान आरएम राहुल प्रधान, शाखा प्रमुख आशीष कुमार अरोड़ा, राहुल सहित बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...