हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने उत्साह और गरिमा के साथ 104वां स्थापना दिवस मनाया। मुख्य समारोह में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नैनीताल रोड पर बैंक कर्मियों की ओर से मुख्य शाखा से तिरंगा पार्क तक रैली निकाली गई। यहां पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुशील कुमार लाल ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे माह वृक्षारोपण, महिला स्वास्थ्य जागरूकता और साइबर फ्रॉड से बचाव जैसे कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक सहभागिता का परिचय दिया। नई उत्पाद सेवाओं का भी शुभारंभ किया गया, जिससे ग्राहकों को अधिक सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं मिल सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन रंगारं...