नैनीताल, सितम्बर 29 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल बैंक लिमिटेड की 103वीं वार्षिक साधारण सभा सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन गोपाल सिंह गुड़ियाल ने की। चेयरमैन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। बताया कि 31 मार्च 2025 तक बैंक का कुल व्यवसाय 13,225 करोड़ रुपये रहा। इसमें कुल जमा 8,255 करोड़ रुपये और अग्रिम राशि 4,970 करोड़ रुपये रही। इस वित्तीय वर्ष में बैंक ने 50.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। उन्होंने बताया कि बैंक ने इस अवधि में 2 नई शाखाएं खोलीं, जिससे शाखाओं की संख्या बढ़कर 173 हो गई है। बैंक ने डिजिटल सेवाओं और आईटी उन्नयन पर विशेष ध्यान देने का संकेत दिया। चेयरमैन ने भविष्य में बैंक को 'टेक्नोलॉजी सेवी बैंक बनाने का संकल्प ल...