हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल बैंक की ओर से 23 से 25 मई तक रामनगर में वार्षिक व्यवसाय सम्मेलन 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए हल्द्वानी रीजन को सम्मनित किया गया। इस दौरान बैंक के एमडी और सीईओ सुशील कुमार लाल, ईडी कुलदीप सिंह, सीओओ डॉ. दीपक पंत और सीएफओ महेश गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों को नववित्तीय वर्ष के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन के दौरान नैनी निओ और एईपीएस एप लॉन्च किया गया। इस दौरान वाइस प्रेसीडेंट राजेश भट्ट ने बताया कि नैनी निओ मोबाइल ऐप से ग्राहक स्मार्टफोन पर बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। एईपीएस सेवा की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्रों में आधार आधारित बैंकिंग आसान होगी। इस मौके पर दो नए बीमा उत्पाद भी लॉन्च हुए। जिसमें एम-स्वास्थ्य 390 में कॉल पर डॉक्टर से परामर्श मिलेगा और क्रेडिट...