हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते साल बैंक का कुल कारोबार बढ़कर 13,225.68 करोड़ पहुंचा है। रिटेल लोन में 8.06 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार लाल ने बताया कि बैंक अगले साल 12 नई शाखाएं खोलने जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक सेवाएं पहुंचाई जा सकें। बैंक जल्द ही नया मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा और ग्राहकों को त्वरित लोन और बेहतर डिजिटल सुविधाएं देना शुरू करेगा। बैंक के कुल कर्ज 4,969.86 करोड़ हो गया है। बैंक में कुल जमा राशि 8,255.82 करोड़ रही, जिसमें चालू और बचत खाते का हिस्सा 3,424.06 करोड़ रहा है। बीते साल बैंक ने 89.03 करोड़ का लाभ कमाया है। खराब ऋण (एनपीए) भी कम होकर 25.92 करोड़ रह गया है, जो कुल कर्ज का स...