देहरादून, अगस्त 18 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नैनीताल प्रकरण प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नैनीताल प्रकरण पर हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। धस्माना ने कहा कि जिस जिला मुख्यालय में प्रदेश का उच्च न्यायालय हो और जहां मुख्य न्यायाधीश समेत हाई कोर्ट की पूरी बेंच बैठती हो, वहां इस तरह हथियारबंद अपराधी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अपहरण की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं, जो बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस आपराधिक घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने के बजाए पुलिस उन्हें बचा रही है। उन्होंने नैनीताल के एसएसपी को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणी को उचित ठहराया और कहा कि गैरसैंण ...