नैनीताल, अक्टूबर 3 -- नैनीताल। ऑपरेशन कालनेमि के तहत नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार को तीन फर्जी बाबाओं को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस बाजार क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को तीन संदिग्ध बाबा घूमते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे घबराने लगे, जिस पर उन्हें तत्काल पकड़ लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों व्यक्ति बाबा वेश बनाकर घूम रहे थे। पुलिस जांच में उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी विजय कुमार, विवेक कुमार और मनदीप शर्मा के रूप में हुई। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि तीनों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...