हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस के अफसर अब वर्दी में अनिवार्य रूप से असलहा भी अपने साथ रखेंगे। कप्तान ने इसकी अनिवार्यता को लेकर निर्देश दिए हैं ताकि जिले में पुलिसिंग बेहतर हो और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता न हो। जिले के थाना-चौकियों में तैनात दरोगा और प्रभारियों ने इसका पालन भी शुरू कर दिया है। आमतौर पर सब इंस्पेक्टर अपने साथ असलहा कम ही रखते हैं। जबकि विभाग की ओर से लाइसेंसी असलहा उन्हें मिलता है। लेकिन अब नियमित रूप से पुलिस के दरोगा या थाना प्रभारियों को असलहा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। एसएसपी की ओर से जिले के पुलिस थानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पुलिसिंग के सभी नियमों का पालन करें। असलहा पुलिस विभाग की यूनिफॉर्म का एक हिस्सा है। वहीं लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में इससे आत्मविश्वास मिलता है। इसका उद्देश्य सेल्फ ड...