हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। रूटीन घटनाक्रमों में नैनीताल पुलिस की व्यस्तता के कारण 700 से अधिक अपराध की विवेचनाएं लंबित पड़ी हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद मामलों की विवेचना करने के लिए जांच अधिकारियों को समय नहीं मिल पा रहा है। इसका कारण जिले में लगातार पुलिस अधिकारियों का रोजमर्रा के घटनाक्रमों में व्यस्त रहना है। हल्द्वानी, मुखानी, वनभूलपुरा और लालकुआं में सर्वाधिक विवेचनाएं लंबित हैं। पुलिस विभाग की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) में मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के 12 थाना-कोतवाली में जुलाई तक 714 अपराध की जांचें लंबित हैं। लंबित विवेचनाओं में चोरी, लूट, दुष्कर्म, बलवा, एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस) से जुड़े मामले और महिलाओं, पुरुषों व सबसे अधिक नाबालिग बेटियों की गुमशुदगी के प्रकरण शामिल हैं। पु...