हल्द्वानी, फरवरी 25 -- नैनीताल। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से आयोजित परीक्षा में विलायत कॉटेज मल्लीताल निवासी कृतिका साह ने कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कृतिका साह के पिता संजय साह कूर्माचल बैंक में कार्यरत हैं और मां लता साह गृहणी है। कृतिका की इस सफलता पर साह-चौधरी समाज नैनीताल के अध्यक्ष सुरेश लाल साह, सचिव सुरेश चौधरी, हितेश साह, शैलेन्द्र चौधरी, मोहित साह, मयंक साह, शैलेन्द्र साह, मनोज साह, मोहित लाल साह, बिमल साह, भारती साह, हर्षित साह, प्रगति साह, राजेश साह, सभासद मनोज साह जगाती सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...