देहरादून, मई 1 -- नैनीताल में नाबालिग किशोरी के साथ 73 वर्षीय धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना की महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कड़ी निन्दा करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस को कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगी कि ऐसे आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए। हैवानियत की हद पार करने वाले को फास्टट्रैक कोर्ट में कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग सदस्य उर्मिला जोशी जल्द ही नाबालिग पीड़िता से मिलेंगी, और उसे न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगी। आयोग अध्यक्ष ने नैनीताल के एसएसपी से फोन पर मामले की जानकारी ली और अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद मीणा से फोन पर वार्ता करते हुए सख्ती से कड़ी से कड़ी दंडात्...