नैनीताल, मई 2 -- उत्तराखंड के नैनीताल में समुदाय विशेष के शख्स पर कथित हमला करने और दुकानों में तोड़फोड़ के मामले में 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह घटना नैनीताल के गाड़ी पड़ाव इलाके की है। बुधवार शाम हुई इस घटना को 12 साल की लड़की के रेप और उसमें 65 साल के व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद देखा जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (2) (शरारत), 191 (2) (दंगा करना), और 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत मल्लीताल थाने के प्रभारी हेम चंद्र पंत की शिकायत पर गुरुवार को मल्लीताल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। बुधवार को पुलिस ने 12 अप्रैल को अपनी कार में 12 वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार के आरोप में बिल्डिंग ठेकेदार उस्मान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी भारतीय न्याय संह...