हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की रजत जयंती पर अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में चलाए गए डोर-टू-डोर सदस्यता अभियान को बड़ी सफलता मिली। संघ से 151 नए दुग्ध उत्पादक जुड़े, जिससे सदस्य संख्या बढ़कर 34,604 हो गई। अभियान के तहत संघ की टीमों ने गांव-गांव जाकर दुग्ध उत्पादकों को सहकारिता से जुड़ने के लाभ बताए और आंचल उत्पादों की गुणवत्ता एवं पारदर्शी भुगतान प्रणाली की जानकारी दी। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। कार्यक्रम में वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, गीता ओझा, कृपाल सिंह, राजेन्द्र दुम्का आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...