नैनीताल, मई 18 -- नैनीताल। हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने 18 पदक जीते। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के करीब 600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आदीश्री कार्की, लक्ष्य अधिकारी, अहान शर्मा ने स्वर्ण, विशाखा राजपूत, दीपिका, देशना मिश्रा, श्रेया रौतेला, सिद्धार्थ सिंह, प्रियांशु आर्या ने रजत और कृतज्ञ धामी, सागर अधिकारी, आरव शर्मा, याचना टम्टा, प्रियांशी टम्टा, दीपा गिरी, तथास्तु, अनहद सिद्धू एवं प्रकाश ने कांस्य जीता। कोच विनोद कुमार वैद्य व कोच भूमिका कनवाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, सीईओ वरुण कुमार आदि ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...