नैनीताल, अप्रैल 22 -- नैनीताल, संवाददाता। पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में पोस्टर प्रतियोगिता एवं 'अपशिष्ट से श्रेष्ठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहला सत्र पोस्टर प्रतियोगिता पर रहा, जिसे तीन वर्गों में आयोजित किया गया। प्रतिभागियों को 'मेरा पसंदीदा जानवर और मैं इसे कैसे सुरक्षित रख सकता हूं, 'प्रकृति कोई घूमने की जगह नहीं, यह हमारा आवास है तथा 'पृथ्वी को हमारी आवश्यकता नहीं, हमें पृथ्वी की आवश्यकता है जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करने का अवसर मिला। दूसरे सत्र में 'अपशिष्ट से श्रेष्ठ प्रतियोगिता हुई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अनुपयोगी वस्तुओं से नवाचारपूर्ण मॉडल्स प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में उप निदेशक स्वाति एवं वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल शामिल रहे। कार्यक्रम का...