नैनीताल, अक्टूबर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। जीबी पंत उच्च हिमालयी चिड़ियाघर (नैनीताल जू) के नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर का किराया बढ़ा दिया है। अब यहां प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि पहले यह 30 रुपये था। वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल टम्टा ने बताया कि सेंटर को 12 अलग-अलग थीम पर विकसित किया है, ताकि पर्यटक हिमालयी जैव विविधता, वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जानकारी रोचक तरीके से प्राप्त कर सकें। साथ ही यहां एक अत्याधुनिक थ्री-डी थिएटर भी बनाया है, जिसमें जंगली जीव-जंतुओं पर आधारित शैक्षिक और मनोरंजक फिल्में दिखाई जाएंगी। सेंटर में रोज करीब 30 से 40 पर्यटक प्रवेश कर रहे हैं। जबकि यह 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए निशुल्क है। जू प्रशासन का कहना है कि यह कदम पर्यटकों को नई तकनीक के माध्यम से जानकारी देने और आ...