हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। यदि आपका बैंक खाता लंबे समय तक लेने-देन ना होने के कारण बंद है या उसमें जमा रकम आप खाता बंद होने की वजह से नहीं निकाल पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब रिजर्व बैंक ने लंबे समय से बंद खातों को खोलने की योजना शुरू की है। नैनीताल जिले में 42.87 करोड़ रुपये की रकम अनक्लेम्ड डिपॉजिट में दर्ज है। इसे लोग अपने खातों से निकाल सकेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उत्तराखंड के रीजनल डायरेक्टर अरविंद कुमार ने यह जानकारी दी। बुधवार को कमलुवागांजा स्थित एक वेंकट हॉल में आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। लोगों को अपनी जमा राशि को क्लेम करने के तरीके बताए गए। अफसरों ने बताया कि 10 वर्षों तक लेन-देन न होने पर खाते निष्क्रिय हो जा...