हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि नैनीताल जिले में लागू किए गए नए सर्किल रेट ने स्थानीय भूस्वामियों, किसानों और रियल एस्टेट कारोबारियों को गहरी चिंता में डाल दिया है। मूल्यांकन दरों में 100 प्रतिशत से 480 प्रतिशत तक की बेतहाशा वृद्धि के कारण स्टाम्प ड्यूटी और आयकर का बोझ बढ़ गया है। जिससे भूमि खरीद-फरोख्त का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मामले में बुधवार को विधायक भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर तत्काल राहत की मांग की। देहरादून में विधायक भगत किसानों और रियल एस्टेट कारोबारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि नए सर्किल रेट 5 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुके हैं, जो राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी किए...