हल्द्वानी, अक्टूबर 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले में वैसे तो पुलिस विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के सैकड़ों पद रिक्त हैं। लेकिन बात अगर महिला सिपाहियों की करें तो जिले में इनकी संख्या जरूरत से पांच गुना ज्यादा है। पुरुष सिपाही और दरोगा समेत कई पद यहां लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। सुगम में नौकरी करने की चाह के कारण यहां महिला सिपाहियों की संख्या बढ़ रही है। पुलिस विभाग से मांगी गई आरटीआई में विभाग के कर्मचारियों की तैनाती, स्वीकृत और रिक्त पदों की संख्या का खुलासा हुआ है। नैनीताल जिले में महिला सिपाहियों के 53 पद स्वीकृत हैं लेकिन यहां पर 235 महिला सिपाही तैनात हैं। वहीं पुरुष सिपाही के 472 पदों के सापेक्ष सिर्फ 427 तैनाती है। 45 पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं बात करें दरोगाओं की तो 119 एसआई के सापेक्ष यहां 100 ही कार्यरत हैं। 19 पद खाली...