रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल के एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी से फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें 'मम्मी पापा मुझे माफ कर देना, मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा हूं लिखा है। वह रुद्रपुर में किराये पर रहकर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस सुसाइड नोट की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की देर रात ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को सूचना मिली कि जगतपुरा गली नंबर एक में युवक ने आत्महत्या कर ली है। चौकी प्रभारी प्रकाश चन्द्र मौके पर पहुंचे। मकान मालिक देवकी देवी और मोहल्ले के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 21 वर्षीय संजय कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी नाई था...