हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में सोमवार को सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा, जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया। दोपहर बाद आसमान से काले बादल छंटे और मौसम कुछ साफ हुआ। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए नैनीताल जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक जिले में मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...