हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले के लाखों उपभोक्ताओं को दिसंबर महीने का चावल नहीं मिल सका है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्द्वानी के गोदामों से ही चावल की सप्लाई होती है ऐसे में पूरे कुमाऊं का यही हाल बताया जा रहा है। चावल का संकट होने कारण मिलों में सामान्य चावल में फोर्टिफाइड मिक्स न होना बताया जा रहा है। विभाग का कहना है कि दिसंबर अंत तक चावल सप्लाई हो जाएगा। नैनीताल जिले में राशन के दो बड़े गोदाम हल्द्वानी में हैं। यहां से जिले के सस्ता गल्ला केंद्रों समेत पूरे पहाड़ को राशन सप्लाई होता है। राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि 25 से 30 विक्रेताओं को नवंबर में चावल नहीं मिला। जबकि दिसंबर महीने में तो मिलों से ही चावल गोदाम तक नहीं पहुंचा। सामान्य चावल में फोर्टिफाइड मिक्स न होने के कारण चावल का सं...