नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ विकासखंड रामगढ़ लोश्ज्ञानी गांव के काश्तकार राकेश चंद्र मत्स्य पालन विभाग की योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने हैं। मछली पालन के जरिये वे करीब 1.2 लाख प्रति वर्ष की आमदनी अर्जित कर रहे हैं। उन्हें जिले में पहले रेनबो ट्राउट ब्रीडर के रूप में प्रसिद्धी प्राप्त हुई है। राकेश लंबे समय से काश्तकारी कर रहे हैं। उन्होंने पारंपरिक कृषि से इतर बागवानी करने का निर्णय लिया और सीढ़ीदार खेतों में सेब, खुबानी,आडू, और संतरे के फलदार वृक्ष लगाए। लेकिन परिवार की जरूरतें पूरी करने में काफी समस्याएं आने लगीं। ऐसे में उन्होंने बागवानी के साथ-साथ मछली पालन करने का मन बनाया। मत्स्य विभाग से जानकारी लेने के बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से उनकी भूमि का दौरा करने का अनुरोध किया। जिला मत्स्य प्रभारी डॉ. विश...