हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए जिले के दूरस्थ मतदान केंद्रों की 36 पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो गई हैं। इनमें ओखलकांडा ब्लॉक के 33 और बेतालघाट ब्लॉक के 3 मतदान दल शामिल हैं। प्रथम चरण में विकास खंड बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ व धारी में मतदान होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए मेडिकल कॉलेज सभागार हल्द्वानी में ब्लॉक भीमताल व कोटाबाग के 1060 पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ मतदान अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने कहा कि सभी कार्मिक चुनाव कार्य को पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता के साथ सम्पन्न कराए...