हल्द्वानी, मार्च 17 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में अवकाश होने के बाद आज जब अस्पताल खुला, तो मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई। अस्पताल में वायरल फीवर, सर्दी-जुखाम और एलर्जी के मरीजों के साथ-साथ अन्य बीमारियों के कारण भी काफी मरीज पहुंचे। विशेष रूप से फिजिशियन की ओपीडी में अधिक संख्या में मरीज देखने को मिल रहे हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को त्वरित सेवा देने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...