नैनीताल, मार्च 17 -- नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में सोमवार सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में अवकाश होने के बाद आज जब अस्पताल खुला, तो मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई। अस्पताल में वायरल फीवर, सर्दी-जुखाम और एलर्जी के मरीजों के साथ अन्य बीमारियों के मरीज पहुंचे। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुगताल ने कहा कि बदलते मौसम में लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। खान-पान और सफाई का ध्यान रखें, किसी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टरों से परामर्श लेकर उपचार कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...