संवाददाता, जून 9 -- यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुए एक दर्दनाक हादसे में गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित होटल कारोबारी के भतीजे, भतीजे के ढाई साल के बेटे और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में होटल कारोबारी के भतीजे की पत्नी, भांजा और कार का ड्राइवर घायल हैं। नैनीताल घूमने जा रहे इस परिवार की होंडा सिटी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा ट्रक में चिपक गया। परिवार के सभी लोग कार में फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को अलग कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का शिकार परिवार पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। होटल कारोबारी के भतीजे अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ 2 गाड़ियों से गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल घू...