नैनीताल, जुलाई 9 -- सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटकों समेत बाहरी लोगों के वाहनों को अब 172 फीसदी अधिक एंट्री शुल्क चुकाना होगा। शहर के तीनों प्रवेश द्वारों पर अब 110 की जगह 300 रुपये की पर्ची कटेगी। पालिका की ओर से बढ़ा हुआ शुल्क तीनों चुंगियों पर मंगलवार से लागू कर दिया गया है। पालिका की ओर से बाहरी वाहनों से 300 रुपये के हिसाब से शुल्क लिया जा रहा है। बाकायदा इसकी पर्ची तक काटी जा रही है। वहीं नैनीताल जिले में रजिस्टर्ड निजी और व्यावसायिक वाहनों से 110 रुपये के बजाय 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा।हाल में नोटिस हुआ था जारी बता दें कि कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका ने शुल्क वसूली को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही थी, लेकिन पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की मौजूदगी में हुई बैठक में गजट नोटिफिकेशन में संशोधन कर नई दरों से शुल्क वसूली ...