नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अल्मोड़ा छावनी के अतिरिक्त प्रभार धारी वरुण कुमार को नगर शासन श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान उनकी अभिनव पहल दास्तान-ए-संविधान के लिए मिला है, जिसने नैनीताल को भारत का पहला संविधान साक्षर छावनी क्षेत्र बनाया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष प्रो. महेंद्र देव की ओर से दिया गया। देशभर से छावनी परिषदों के सीईओ, जिला अधिकारी और वरिष्ठ सचिव मौजूद रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद वरुण कुमार ने यह पुरस्कार छावनी क्षेत्र के नागरिकों और अपनी टीम को समर्पित करते हुए कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त होता है जब हर नागरिक अपने अधिकारों...