नैनीताल, अक्टूबर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन बच्चे और बुजुर्गों को हफ्तेभर तक चिड़ियाघर का निशुल्क भ्रमण कराएगा। प्राणी उद्यान के निदेशक आकाश गंगवार ने बताया कि यह कार्यक्रम 8 अक्तूबर तक जारी रहेगा। इसके तहत जू परिसर में विभिन्न रोचक और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें क्विज, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और मिनी मैराथन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इन आयोजनों के जरिए बच्चों में वन्य जीवों के प्रति लगाव बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। चिड़ियाघर प्रबंधन ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग न केवल यहां के दुर्लभ जीव-जंतुओं को नजदीक से देख सकेंगे, बल्कि कार्यक्रमों में भाग लेकर जानकारी भी प्राप्त करेंग...