बिजनौर, मई 14 -- सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। गांव अगवानपुर स्थित नैनीताल कॉन्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बेहद दुर्गम इलाके के गांव की छात्रा सुखप्रीत कौर ने 98 फीसदी अंक हासिल करके परिजनों सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली गांव खेरीखत्ता निवासी सुखप्रीत कौर विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती है। सुखप्रीत कौर के पिता अवतार सिंह शिक्षित किसान तथा माता राजविंदर कौर सामान्य गृहिणी हैं। सुखप्रीत अकाउंट के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहती है। वह चार्टेड प्रोफेशनल अकाउंटेंट बनकर देश की सेवा करेगी तथा चार्टेड प्रोफेशनल अकाउंटेंट सम्बन्धी शिक्षा हासिल करने के लिए शीघ्र ही विदेश चली जाएगी। वह विद्यालय के अलावा प्रतिदिन 5 से 7 घण्टे पढ़ाई करती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...