नैनीताल, अगस्त 28 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। मां नंदा देवी महोत्सव की शुरुआत पर गुरुवार को सांसद अजय भट्ट ने बताया कि सीएम ने मेले को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा है कि नैनीताल के विकास के लिए अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बलियानाले में आधुनिक तकनीकी से सुरक्षा कार्य हो रहे हैं। नैनीताल के लिए डबल लेन रोड बन रही है। सांसद भट्ट ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मां नंदा देवी की ही है जो नंदा राजजात यात्रा है। हमारी संस्कृति है, जो सबको जोड़ने का कार्य करती है। विधायक सरिता आर्या ने ए ग्रेड मेला घोषित करने पर सीएम व पर्यटन मंत्री का आभार जताया। पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि यह कार्य सभी के सहयोग से संपन्न होता है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सभी का सह...