नैनीताल, मार्च 6 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के लोग और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी करीब 16 करोड़ रुपये का पानी मुफ्त में पी गए। घरेलू, व्यवसायिक और सरकारी कनेक्शनों से पेयजल कनेक्शन लिए लोगों ने पानी का बिल नहीं चुकाया है। जल संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू कनेक्शनों पर 4.43 करोड़, व्यावसायिक कनेक्शनों पर 1.63 करोड़, सरकारी कनेक्शनों पर 6.61 करोड़ रुपये का बकाया है। ईई रमेश गर्ब्याल ने बताया कि बकाया वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी बकाएदारों से अपील है कि वे जल्द से जल्द पानी के बिलों का भुगतान कर दें। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल संस्थान का कहना है कि यदि समय रहते बिल जमा किए जाते हैं तो करीब 4 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...